किरार समाज प्रतिभावान छात्र -छात्रा सम्मान समारोह संपन्न किरार समाज ने किया प्रतिभावान बच्चों का सम्मान
अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा के युवा जिला अध्यक्ष भीमसिंह चौरे ने बताया कि 12 अक्टूबर को स्थानीय राजा की बगिया चंदनगांव में किरार समाज द्वारा आयोजित छात्र-छात्रा सम्मान समारोह संपन्न हुआ।जिसमें दीप प्रज्वलन के पश्चात सभी मुख्य अतिथियों एवं सामाजिक बंधुओ द्वारा जहरीली कफ सिरप से मृत 22 बच्चों को सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं मौन धारण किया गया ।सम्मान समारोह में कक्षा दसवीं के 120 छात्रों एवं कक्षा 12 वीं के 60 छात्रों का सम्मान अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं मोमेंटम देकर किया गया। कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान पर लोकेश बरपेटे 98%,द्वितीय लक्ष्य चौरिया 97%,तृतीय कनिका चौरिया 97%,चतुर्थ निलेश चौरिया 96% अंक प्राप्त करने पर व कक्षा 12 वीं में प्रथम स्थान हेतु तनिष्क बम्होरे 95%,द्वितीय श्रध्दा बरपेटे 94%, तृतीय नेहा चौरिया 92%,चतुर्थ समर्थ वर्मा 91% अंक अर्जित करने पर मुख्य अतिथियो द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल द्वारा आयोजन में उपस्थित सभी बच्चों को 2500-2500 रुपए की राशि अप्रैल माह तक बच्चो को देने की घोषणा की गई । आयोजन में MBBS एम.डी.कोर्स कंप्लीट करने पर निहारिका वर्मा एवं पीएचडी करने हेतु मोहिनी वानखेड़े, महिला बालविकास में सुपरवाइजर पद हेतु चयनित रोशनी यादव,शिक्षक वर्ग 02 में चयनित तेजस्विनी चौरिया का भी जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक पदाधिकारी के द्वारा सम्मान किया गया।किरार समाज के जिला अध्यक्ष रघुवीर मोहने ने समाज की कुरीतियों के उन्मूलन पर विचार रखें एवं आगामी समय में संवैधानिक प्रक्रिया के तहत किरार महासभा का चुनाव कराने व सामूहिक विवाह सम्मेलन करने की भी बात कही ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, भाजपा के जिला अध्यक्ष शेषराव यादव,पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाव ओक्टे, जिला महामंत्री विजय पांडे,किरार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीपसिंह सूर्यवंशी,किरार महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार चौरिया,प्रदेश संयुक्त सचिव सुखपाल पटेल, जिला अध्यक्ष रघुवीर मोहने, युवा जिला अध्यक्ष भीमसिंह चौरे,युवा नेता विजेन्द्र चौहान,नगर अध्यक्ष वीरनलाल चौरे,युवा नेता अजय सक्सेना,राजकुमार पटेल, जिला पंचायत सदस्य मनोज वानखेडे,धाकड़ समाज के अध्यक्ष प्रीतम पटेल,महामंत्री कैलाश मेहदोले, राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष चिंटू चौरे,निर्मला पाटस्कर, विमला चौरे,बोरगांव नगर इकाई की अध्यक्ष रामशीला सूर्यवंशी,झिरपा से मंडल अध्यक्ष नितेश पटेल,रजनीश मोहने,शिवराज चौरे,महेश गढ़ेवाल,सतनारायण चौरिया,प्रीतम चौरिया,सूरज मोहने,करण चौरे,बंटी चौरिया,कमलेश नरवरे,डी.के.नरवरे,बंटी चौरे सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे। सभी आंगतुक अतिथियों एवं सामाजिक लोगों का महासभा के जिला अध्यक्ष रघुवीर मोहने द्वारा आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।
0 Comments