कृष्णभाव फाउंडेशन द्वारा संचालित निःशुल्क नवोदय कोचिंग क्लासेस की मॉडल परीक्षा करवाने में अहम भूमिका


कृष्णभाव फाउंडेशन द्वारा एक अभिनव पहल विधानसभा जबेरा के तेंदुखेड़ा में शुरू की गई lजिसमें 40 सेंटर में 12/10/2025 को सुबह 08:30 से 10:30 तक परीक्षा आयोजित की गई lजिसमें बच्चों को बताया गया कि जिस तरह आपका फाइनल पेपर होगा उसी तरह आपका आपके हर कोचिंग सेंटर में मॉडल परीक्षा करवाई गई हैl जिसमें जो शिक्षक अपने निजी ग्राम में बच्चों को पढ़ाता है उसको गावं के 5 से 10 किलोमीटर दूर दूसरे सेंटर में पर्यवेक्षक की ड्यूटी पर लगाया गया।ताकि बच्चों  को एहसास हो कि हमें अनुशासन के साथ गलतियां सुधारने का मौका मिला है lजिससे नवम्बर माह में आयोजित होने वाली बच्चों के फाइनल पेपर में किसी प्रकार की गलतियां न हो l यह फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य रहा l

इस परीक्षा के सफल आयोजन में सभी शिक्षकों, पर्यवेक्षक एवं टीम के सदस्यों का सहयोग रहा 

  यह फाउंडेशन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी जी सांस्कृतिक, पर्यटन धर्मस्य  न्यास एवं, धर्मस्य विभाग म. प्र. एवं सत्येंद्र सिंह लोधी के द्वारा संचालित हैं, मुकेश विश्वकर्मा, मान सिंह लोधी, छत्रपाल दाहिया, यशवंत सिंह,शंभु सिंह,सत्यवान खरे, गिरजाशंकर विश्वकर्मा,निजाम सिंह ,जगदेव सिंह ,दयाल सिंह ,राजकुमार साहू, नमन सिंह , प्रतिपाल सिंह सहित सभी शिक्षकों की उपस्थिति रही...

संवाददाता : नेहा पटेल