एम्स डॉक्टरों की दारू पार्टी : एम्स भोपाल के डॉक्टरों का हंगामा, पुलिस को दी गालियां
एम्स भोपााल के रेजिडेंट डॉक्टर सड़क किनारे कार लगाकर उसमें बियर पार्टी कर रहे थे। कार की छत पर बियर की बोतलें और ग्लास रखे हुए थे और अंदर भी स्नैक्स व बोतले बिखरी हुई थी।
एम्स भोपाल के बाहर सड़क किनारे कार लगाकर बियर पार्टी कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों ने नशे में पुलिस से जमकर बदतमीजी की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कार के ऊपर बियर की बोतल और ग्लास रखा है और अंदर ढेर सारी बोतलें, स्नैक्स और नशे में धुत कुछ लोग बैठे हुए है।
पुलिसकर्मी जब इनसे पूछता है कि आप कौन लोग हैं? तो उनमें से एक युवक बताता है कि वह एम्स के डॉक्टर्स हैं।इसी दौरान उनमें से एक डॉक्टर की पुलिसकर्मी से बहस शुरू हो जाती है और वह पुलिस कर्मी को गालियां देने लगता है।
वीडियो में दिख रहा है कि डॉक्टर पुलिस कर्मी को बोल रहा है कि में 2016 से यहां हूं, तुम कौन हो? में यहां के 10 थानों के अधिकारियों को जानता हूं’’।
पुलिसकर्मी जब गाली देने से मना करता है तो नशे में धुत्त डॉक्टर उससे एक अन्य डॉक्टर की ओर इशारा करते हुए कहता है- ''यह तेरा बाप है''।
इसके बाद डॉक्टर अपनी कार स्टार्ट करके भागने की कोशिश करते है,लेकिन पुलिसकर्मी कार की चाभी निकाल लेता है।तभी वहां पर अन्य पुलिस कर्मी आ जाते है, इसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी एम्स प्रबंधन को दी गई।
एम्स का बयान
एम्स भोपाल ने घटना को गंभीरता से लिया और जांच के बाद आधिकारिक बयान में कहा, ''दिखाया गया व्यवहार संस्थान के मानकों के अनुरूप नहीं है"।
एक जूनियर रेजिडेंट को संस्थान की सेवाओं से हटा दिया गया है और दूसरे के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई चल रही है। प्रबंधन ने सुनिश्चित किया है कि हर समय उचित व्यवहार रखा जाए।
संवाददाता :- अवधेश दांगी

0 Comments