शिक्षामंत्री राव उदय प्रताप सिंह के गृह जिले नरसिंहपुर के एक शासकीय विद्यालय में बच्चों का झाड़ू लगाते हुए वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में छात्र-छात्राएं स्कूल परिसर की सफाई कर रहे हैं, जबकि शिक्षक वहां मौजूद नजर आ रहे हैं। गांव के कुछ ग्रामीणों ने यह वीडियो बनाकर शेयर किया जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीणों और अभिभावकों ने शिक्षकों के इस व्यवहार पर कड़ी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि बच्चे स्कूल में पढ़ाई के लिए आते हैं, न कि साफ-सफाई करने के लिए। अभिभावकों ने शिक्षा विभाग से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है
विकास खंड शिक्षा अधिकारी सिद्धांत बागड़े ने शुक्रवार को बताया कि उन्हें ग्रामीणों ने वॉट्सऐप पर यह वीडियो भेजा था।
मामला संज्ञान में आते ही उन्होंने तत्काल स्कूल के प्रधान पाठक और समस्त स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।
विकास खंड अधिकारी सिद्धांत बागड़े ने आगे कहा कि जवाब मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी और अगर गलती पाई जाती है तो संबंधितों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
संवाददाता :- दीपक मालवीय

0 Comments