दबंग दिल्ली केसी ने रचा इतिहास, पुणेरी पलटन को हराकर जीता प्रो कबड्डी लीग का खिताब
फाइनल मुकाबले की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। पहले हाफ में पुणेरी पलटन ने 14-13 की मामूली बढ़त बनाई, लेकिन दूसरे हाफ में दिल्ली की टीम ने जबरदस्त वापसी की। विजेंद्र रेडर और जोगिंदर नरवाल के बेहतरीन प्रदर्शन ने मैच का रुख पलट दिया।
दिल्ली के डिफेंस ने अंतिम मिनटों में पलटन के हमलों को नाकाम कर दिया और जीत पक्की की। विजेता टीम के कप्तान नवनीत कुमार ने कहा — “यह जीत सिर्फ हमारी नहीं, बल्कि हर उस खिलाड़ी की है जिसने इस सफर में अपना पसीना बहाया।”
दूसरी ओर पुणेरी पलटन के कप्तान अस्लम इनामदार ने कहा कि उनकी टीम ने पूरा दमखम दिखाया, लेकिन कुछ छोटी गलतियाँ हार का कारण बनीं।
स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़ और जोश देखने लायक था। फाइनल के दौरान “जय दिल्ली” के नारे गूंजते रहे। जीत के साथ ही दबंग दिल्ली केसी ने अपने नाम एक और खिताबी सफलता दर्ज की और राजधानी में जश्न का माहौल छा गया।
संवाददाता :- मोहम्मद आरिफ

0 Comments