दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान अंतर्गत पशुपालकों से सघन संपर्क जारी
दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान अंतर्गत दिनांक 02 अक्टूबर से 09 अक्टूबर 2025 तक जिले में उन्नत पशुपालकों से सघन संपर्क किया जा रहा है अभियान के इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिवनी पूर्वी तिवारी द्वारा ग्राम थिगरीपार विकासखंड सिवनी में भ्रमण किया गया भ्रमण के दौरान उन्होंने पशुपालक संतोष बघेल एवं राजकुमार बघेल से उनके निवास स्थल पर भेंट कर पशुपालन गतिविधियों की जानकारी ली । पशुपालकों द्वारा बताया गया कि प्रारंभ में उनके पास केवल चार से पांच पशु थे जो अब बढ़कर तीस पशु हो गए हैं वर्तमान में वे प्रतिदिन लगभग दो सौ लीटर दुग्ध का उत्पादन कर रहे हैं जिसे निजी डेयरी में विक्रय किया जा रहा है
दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के अंतर्गत खंड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ ज्योतिबाला जैन द्वारा पशुपालकों को पशु स्वास्थ्य, पोषण और नस्ल सुधार के संबंध में आवश्यक तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया गया उन्होंने बताया कि उन्नत नस्ल एवं अधिक दुग्ध उत्पादन के लिए गायों एवं भैंसों में सेक्स शार्टेड सीमेन से कृत्रिम गर्भाधान करवाना अत्यंत उपयोगी है साथ ही पशुपालकों को वैज्ञानिक पद्धति से पशुपालन अपनाने की सलाह दी गई
भ्रमण के दौरान विभागीय अधिकारी डॉ संतोष डहेरिया, सिविल सर्जन जिला पशु चिकित्सालय सिवनी डॉ संकेत देशमुख, पशु चिकित्सा अधिकारी चलित पशु चिकित्सा इकाई सिवनी जीपी सनोडिया, योगेंद्र बुरडे, आरएस कौशले, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी एवं अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
संवाददाता :- देवेन्द्र ठाकुर
0 Comments