अशोक नगर की बेटी ने दहेज की मांग से तंग आकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा – “अब बर्दाश्त नहीं होता”
बताया जा रहा है कि युवती का विवाह 10 महीने पहले पारसौल गांव के रहने वाले सोहन यादव से हुई थी।
पिता का कहना है मैने बेटी की शादी में लगभग 10 से 15 लाख रुपए खर्च किए थे।
इसके बाद भी ससुराल पक्ष की ओर से 20 लाख रुपये की मांग की जा रही थी। जब युवती के परिवार ने यह राशि देने में असमर्थता जताई तो उसे मायके भेज देने की धमकी दी गई। मृतका द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में लिखा है — “अब बर्दाश्त नहीं होता, मम्मी पापा सॉरी अब ओर कोई विकल्प नहीं हैं मेरे पास ससुर 20 लाख रुपए मांग रहे हैं, नहीं तो अपने घर लौट जाओ।” इस हृदयविदारक संदेश ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग पहुंचे और बेटी का पार्थिव शरीर अपने साथ ले गए। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि आज भी दहेज जैसी कुप्रथा समाज पर कलंक है। उन्होंने प्रशासन से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
संवाददाता :- मुस्कान प्रजापति

0 Comments