कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण व्यवस्था लचर पाए जाने पर सिविल सर्जन आर.एम.ओ हॉस्पिटल मैनेजर को कारण बताओ नोटिस जारी
आमजन मानस को चिकित्सालयीन व्यवस्थाएं चिकित्सालय में सुचारू रूप से मिल सके एवं ओपीडी का निर्धारित समय पर संचालन, डॉक्टरों की उपस्थिति, साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध रहे उक्त तथ्यों को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर गौरव बैनल ने जिला चिकित्सालय सह ट्रॉमा सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ओपीडी में डॉक्टरों की उपस्थिति कम पाई गई तथा चिकित्सालय की साफ सफाई व्यवस्था सही ढंग से नहीं होने के फल स्वरूप नाराज़गी व्यक्त करते हुए सिविल सर्जन , आर.एम.ओ सहित हॉस्पिटल मैनेजर को कारण बताओ नोटिस जारी किए। साथ ही स्वच्छता कार्य में लगे एजेंसी का एक माह की राशि रोके जाने का निर्देश दिए गया। कलेक्टर ने हेल्पडेस्क का निरीक्षण करते हुए शिकायत पेटी एवं शिकायत पंजी तत्काल रखे जाने का निर्देश दिए ताकि कोई भी अपनी सम्बंधित समस्याओं को अंकित कर सके।
कलेक्टर ने चिकित्सालय में स्थित मैटरनल वार्ड, आई सी यू, मेडिकल वार्ड, इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब, जनरल वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों का हाल जाना। एवं सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि वार्ड सम्बंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। निर्धारित रोस्टर के अनुसार डॉक्टर उपस्थित रहें साथ ही नियमित रूप से वार्ड में भर्ती मरीजों का रूटीन चेकअप करें । उन्होंने यह भी निर्देश दिए वार्डों में भर्ती मरीजों के संबंधित रजिस्टर का व्यवस्थित संधारण किया जाए साथ ही आज अनुपस्थित मिले डॉक्टर एवं अन्य स्टाफो का भी एक दिवस की वेतन कटौती की जाए। कलेक्टर ने महिला वार्ड का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि वार्ड में भर्ती ऐसी महिलाएं जिनका जिला चिकित्सालय मे प्रसव हुआ है उन्हें भर्ती के समय ही शासन द्वारा प्रदाय की जाने वाली योजनाओं से लाभान्वित कराएं। तथा इस आशय की भी जानकारी उपलब्ध कराएं के कितनी महिलाएं भर्ती थी एवं कितनी महिलाओं को लाभ प्रदान किया गया है।
कलेक्टर ने मेडिसिन वार्ड का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि भर्ती होने वाले मरीजों का सही समय पर डायग्नोसिस किया जाए ताकि उन्हें उचित उपचार मिल सके। उन्होंने निर्देश दिए कि रक्त जांच सहित अन्य मेडिकल जांचों की रिपोर्ट समय पर मरीजों को उपलब्ध कराई जाए। यह सुनिश्चित करें कि रिपोर्ट के लिए कोई राशि की मांग न की जाए। उन्होंने ने भर्ती मरीजों को दिए जाने वाले भोजन नाश्ते की जानकारी लेने के पश्चात रसोई कक्ष का भी अवलोकन किया तथा निर्देश दिए कि भर्ती मरीजों को समय पर नाश्ता एवं मेनू के अनुसार भोजन प्रदाय किया जाए। निरीक्षण के पश्चात कलेक्टर श्री बैनल ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि अस्पताल के स्वच्छता, दवा वितरण व्यवस्था , मरीजों को उपलब्ध व्यवस्थाएं सहित समय पर ओपीडी का संचालन हो सभी व्यवस्थाएं सदृढ़ किया जाए। जिला चिकित्सालय की किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ कल्पना रवि, डॉ उमेश सिंह, डॉ राजेश बैस उपस्थित रहे।
संवाददाता :- आशीष सोनी
0 Comments