कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा को बारहवें दिन मिली जमानत देवसर विधायक के रिपोर्ट पर कोतवाली बैढ़न में दर्ज हुई थी एफआईआर, पचौर जेल में थे बंद

कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव भास्कर मिश्रा को आज दिन सोमवार को जिला न्यायालय से जमानत मिल गई है। देर शाम पचौर जेल से रिहा हो गये। जहां भास्कर मिश्रा के सैकड़ो समर्थक पचौर पहुंच आगवानी करते हुये फूल मालाओं से स्वागत किया। 

गौरतलब हो कि देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम ने पिछले माह कोतवाली बैढ़न में लिखित रिपोर्ट किया था कि कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा के द्वारा जाति सूचक एवं अश्लील  अपशब्दों का उपयोग कर सोशल मीडिया में फेसबुक के माध्यम से अपमानित कर वीडियो वायरल किया था। विधायक के इस रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने भास्कर मिश्रा के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुये 25 सितम्बर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था। इस दौरान देवसर विधायक की जमकर किरकिरी भी शुरू हो गई। आज विधायक न्यायालय में पेश हुये, जहां विधायक का पक्ष सुनने के बाद न्यायालय के द्वारा सशर्त जमानत दे दी गई है। भास्कर मिश्रा के 12वें दिन जेल से रिहा हुये, जहां पचौर जेल के बाहर शाम के वक्त भारी संख्या में उनके समर्थक एवं कांग्रेस पार्टी के नेता पहुंच आगवानी करते हुये फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान भास्कर मिश्रा के समर्थन में वाहनों का काफिला पचौर से शुरू हुआ और तेलाई, कचनी, माजन मोड़ होते हुये बैढ़न पहुंचे। इस दौरान बाईक एवं कार में सवार लोगों ने विधायक के खिलाफ जमकर जहां नारेबाजी की। वहीं काफिला नवजीवन बिहार तक गया। इस दौरान कोतवाली पुलिस के साथ-साथ तहसीलदार सिंगरौली नगर सविता यादव भी सुरक्षा की दृष्टि से मौजूद थी। इसके पूर्व जगह-जगह आतिशबाजी भी की गई।

संवाददाता :- आशीष सोनी