बरगवां पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता अभियान नगर परिषद बरगवां में
प्रदेश में बढ़ रहे साइबर अपराध हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया।यह अभियान पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में थाना क्षेत्रों में आमजन,विद्यार्थी, शिक्षण संस्थान, एनजीओ एवं अन्य सामाजिक संगठनों के माध्यम से व्यापक स्तर पर जागरूकता किया गया।साइबर फ्रॉड से बचाव की जानकारी दी जा गई एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से भी नागरिकों को डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
सिंगरौली पुलिस का उद्देश्य है कि प्रत्येक नागरिक साइबर अपराधों से सतर्क,जागरूक एवं सुरक्षित रहे।सतर्क नागरिक सुरक्षित सिंगरौली।प्रमुख कार्यक्रम में,अध्यक्ष प्रमिला वर्मा नगर परिषद बरगवां,थाना प्रभारी बरगवां निरीक्षक समीर वारसी,व,समस्त पार्षद, एवं व्यापारीगण,व आमजन उपस्थित रहे।
संवाददाता :- आशीष सोनी
0 Comments