बरगवां पुलिस ने अवैध रेत माफिया के विरुद्ध की बडी कार्यवाही रेत से लोड हाईवा वाहन जप्त


 सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन एवं गौरव पाण्डेय अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिंगरौली के मार्गदर्शन में थाना बरगवां प्रभारी निरी मो, समीर वारसी के द्वारा पुलिस टीम गठित कर अवैध रेत लोड कर परिवहन कर रहे हाईवा वाहन पर की ग‌ई कार्यवाही।07 अक्टूबर को बरगवां पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक हाईवा क्रमांक UP63AT9097 का चालक देवसर तरफ से चोरी की बालू लोड कर बरगवां बाजार तरफ आ रहा है। सूचना की तस्दीक करने हेतु थाना प्रभारी बरगवां द्वारा गठित पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर बरगवां तालाब के पास मेन रोड पर हाईवा वाहन क्रमांकUP63AT9097 को पकडा गया जिसमें अवैध रेत (बालू) पाये जाने पर आरोपी चालक पिन्टू अंसारी पिता अली अहमद अंसारी उम्र 27 वर्ष निवासी हर्रा चन्देल थाना जियावन के कब्जे से अवैध रेत 500 फीट कीमती 15 हजार रूपये व हाईवा वाहन क्रमांक UP63AT9097 कीमति दस लाख रूपये का जप्त किया गया। आरोपी चालक पिन्टु अंसारी व वाहन मालिक अम्बुज कुमार पाठक का यह कृत्य धारा 303(2),317 (5) बीएनएस के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी चालक पिन्टु अंसारी व वाहन मालिक अम्बुज कुमार पाठक के विरूद्ध थाना बरगवां में अपराध क्र. 544/2025 धारा 303(2),317 (5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बरगवां निरीक्षक मो.समीर वारसी,सउनि वीरेन्द्र त्रिपाठी,प्रआर संजय यादव,आर अरविन्द यादव,औरीश गुर्जर, शिवराज सिंह तोमर,की महत्वपूर्ण भूमिका रही