सेहत से खिलवाड़, ट्रेन में जूठी डिस्पोजेबल कटोरियों को धोकर फिर से परोसा जा रहा खाना

सतना से सेहत के साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद हड़कप मचा है। दरअसल वायरल हो रहे एक वीडियो में ट्रेन में मिलने वाले खाने को लेकर सवालिया निशान लग रहे हैं। क्योंकि एक बार यूज किए जा चुके डिस्पोजेबल कटोरी को फिर से धोकर इस्तेमाल किया जा रहा है।

ट्रेन की पेंट्रीकार में कर्मचारी टॉयलेट के पास सिंक में एल्यूमिनियम कंटेनर्स  को धोता दिख रहा है, जिसके बाद यह आशंका जताई जा रही कि इन डिब्बों को दोबारा इस्तेमाल किया जाता है। यूनिफॉर्म में दिख रहा पेंट्रीकार कर्मचारी सिंक में कई डिस्पोजेबल कटोरी डालकर पानी से धोकर दूसरी जगह रख रह है। इस हरकत का वीडियो गेट के पास खड़े किसी यात्री ने बना लिया जब डिस्पोजेबल कटोरी को धोते कर्मचारी को वीडियो बनने का आभास हुआ तो वह थोड़ा  सहम गया।

यात्री के पूछने पर बोला कि रिटर्न करने के लिए इनको धोते हैं।  जूठे डिस्पोजेबल धोने के लिए मैनेजर ने बोला है। वहीं दूसरी ओर आइआरसीटीसी अधिकारियों का कहना है कि मामले में अब तक शिकायत नहीं मिली है लेकिन वो अपने स्तर से वीडियो के बारे में पता कर रहे हैं। वीडियो किस ट्रेन का है इसकी जांच कराई जा रही है। लिहाजा मामला बड़ा गंभीर  है, अगर डिस्पोजेबल बर्तनों को फिर से धोकर यूज में लाया जा रहा है तो इसकी जांच की जरुरत है।