गाडरवारा कृषि उपज मंडी में राष्ट्रीय किसान आर्मी के साथ किसानों को क्यों करना पड़ा हंगामा?
राष्ट्रीय किसान आर्मी के नेतृत्व में गाडरवारा मंडी में एक जागरूकता अभियान आयोजित किया गया था।जिसमें किसानों को भावांतर योजना से होने वाले नुकसान और मंडी की अव्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी गई,जब किसान नेताओं ने गाडरवारा मंडी सचिव से अपनी शिकायत की, तो सचिव के उत्तेजित होने पर किसानों का गुस्सा भड़क गया और मंडी परिसर में हंगामा शुरू हो गया।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। किसानों ने उन्हें मंडी में चल रही अनियमितताओं और खरीद प्रक्रिया में गड़बड़ी की जानकारी दी। इसके बाद किसान नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच लंबी बातचीत हुई, जिसमें कुछ मांगों पर सहमति बनी किसानों ने प्रशासन से मांग की कि सोयाबीन सहित सभी फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि भावांतर योजना में संशोधन किया जाए, जिससे किसानों को वास्तविक लाभ मिल सके। किसान नेताओं ने बताया कि वर्तमान स्वरूप में यह योजना किसानों को लाभ के बजाय घाटे की ओर धकेल रही है,इसमें बदलाव होना चाहिए।
संवाददाता :- दीपक मालवीय

0 Comments