आखिर नरसिंहपुर जिले में अपराधियों के हौंसले क्यों है बुलंद आखिर किसका है संरक्षण?
मामला नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव विधानसभा से सामने आया है,जहां एक विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।पीड़िता ने आरोप लगाया है कि एक युवक ने उसकी अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर उसे बहलाया-फुसलाया और गोटेगांव में किराए के कमरे पर रखकर दो माह तक दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गया। पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी युवक उसके ही गांव का निवासी है। उसने पहले गुप्त रूप से पीड़िता की तस्वीरें खींचीं और उन्हें एडिट कर अश्लील बना दिया। इन्हीं तस्वीरों के आधार पर वह पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा। धमकी के कारण पीड़िता 1 मई 2025 को आरोपी के साथ चली गई। आरोपी ने उसे पहले कुंडा में रखा और बाद में गोटेगांव लाकर किराए के मकान में दो महीने तक रखा, जहां वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार दुष्कर्म किया।
पीड़िता का कहना है कि उसने इस संबंध में कई बार गोटेगांव थाने में शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन अब तक पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से आरोपी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। अब देखना होगा कि नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक कब तक पीड़ित महिला को न्याय दिला पाते है।
संवाददाता :- दीपक मालवीय

0 Comments