तिजोरी में रखी रकम मिली कम, कैशियर ने कहा नहीं मिल रहे सीसीटीवी फुटैज
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक नरसिंहपुर का मामला,जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की कृषि शाखा में तिजोरी में रखी गई रकम कम मिलने का मामला सामने आया है। जिसमें कैशियर की ओर से बैंक प्रशासन को शुक्रवार को एक शिकायती आवेदन देकर कहा है कि उसे बैंक से सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल रहे हैं।
बैंक में पदस्थ कैशियर नयनी जैन ने बैंक प्रशासन को दी शिकायत में कहा है कि उसका 8 अक्टूबर को गोटेगांव से नरसिंहपुर स्थानांतरण हुआ है, बीते 16 अक्टूबर को गनमैन अविनाश एवं चपरासी भरत पटेल के साथ आईडीबीआई बैंक से 35 लाख रुपए लेकर आई थी। राशि को बिना मिलान किए तिजोरी में रख दिया था। दूसरे दिन कैश का मिलान किया तो 1 लाख 50 हजार कम पाए गए।
इसकी जांच के लिए उसे सीसीटीवी फुटेज की आवश्यकता है, लेकिन बैंक से फुटेज डिलीट हो गए हैं। कैशियर की उक्त शिकायत के बाद बैंक में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
संवाददाता :- खुशी ढ़िमोले

0 Comments