जिला कलेक्टर ने ओबी कंपनियों को सोमवार को कैंप लगाने को कहा


सिंगरौली एनसीएल के गोरबी बी ब्लॉक में ओबी का काम कर रही अजंता राधा कंपनी बेरोजगार युवाओं को नहीं दे रही थी नौकरी, कलेक्टर के पास आ रही थी लगातार शिकायत,कलेक्टर ने कहा सोमवार को लगाया जाएगा गोरबी में कैंप, मौजूद रहेंगे एनसीएल के अधिकारी कर्मचारी सहित अजंता राधा ओबी कंपनी के लोग एवं एसडीएम,वहां के विस्थापितों एवं बेरोजगार युवाओं को योग्यता के आधार पर दी जाएगी नौकरी, कितने विस्थापित बेरोजगार युवाओं को दिया गया है रोजगार गुरुवार को की जाएगी सार्वजनिक लिस्ट,हैबी ब्लास्टिंग की कराई जा रही है जांच कंपनी पर की जाएगी कठोर कार्रवाई कलेक्टर गौरव बैनल ने दिए जानकारी, नौकरी लगवाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ मामला दर्ज कर कराईं जाएगी कार्रवाई।

संवाददाता :- आशीष सोनी