पत्नी ने कहा - इसे नंगा करो..चाचा ने भतीजी को खेत में घसीटा, पेटीकोट का नाड़ा तोड़ा और फेंका तेजाब

राजगढ़ ज़िले के पचौर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है — यहां एक चाचा ने अपनी ही भतीजी पर तेज़ाब फेंककर उसे झुलसा दिया। वजह थी खेत की मेढ़ को लेकर चला आ रहा पारिवारिक विवाद।जानकारी के मुताबिक पीड़िता खेत में पानी डाल रही थी तभी चाचा मन्नु अपने बेटों और परिजनों के साथ वहां पहुंचा। पहले गाली-गलौज और मारपीट की गई, फिर आरोपियों ने महिला को खेत में घसीटा, उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश की और पेटीकोट का नाड़ा काट दिया। इसके बाद उस पर एसिड फेंक दिया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई।गंभीर हालत में महिला को पहले स्थानीय अस्पताल और फिर शाजापुर रेफर किया गया।

पीड़िता ने रोते हुए आपबीती सुनाई और कहा —

“मन्नु, सुरेश और अशोक ने मुझे पकड़ा, पत्नियों ने कहा इसे नंगा करो… फिर मन्नु ने तेजाब फेंक दिया।”

परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि दो दिन तक सिर्फ मारपीट की धारा में ही केस दर्ज किया गया, जबकि महिला पर एसिड अटैक हुआ है।

अब पीड़िता ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना न सिर्फ कानून, बल्कि इंसानियत पर भी सवाल खड़े करती है — आखिर कब तक बेटियां अपने ही घरवालों से असुरक्षित रहेंगी?


संवाददाता :- रविन्द्र दांगी