सिंगरौली पुलिस की बड़ी सफलता,दीपावली पर बांटी खुशियां 68 लाख कीमत के 288 मोबाइल फोन लौटाए गए


सिंगरौली दूरसंचार विभाग द्वारा विकसित संचार साथी पोर्टल (सीईआईआर) के माध्यम से सिंगरौली पुलिस ने एक बार फिर तकनीक का सफल उपयोग करते हुए गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर नागरिकों के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी। दीपावली पर्व के अवसर पर पुलिस ने लगभग 68 लाख मूल्य के 288 मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को सुपुर्द किए है यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन गौरव राजपूत, पुलिस उपमहानिरीक्षक हेमंत चौहान के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के मार्गदर्शन में की गई। नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर पी.एस. परस्ते के नेतृत्व में सायबर सेल एवं थाना/चौकी टीमों ने विगत चार माह में कुल 288 गुम मोबाइल रिकवर किए है जिनमें से 156 पहले ही वितरित किए जा चुके थे। शेष 132 मोबाइल पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदकों को बुलवाकर प्रेस वार्ता के दौरान गुम हुए मोबाईल परिजनो को सौंपे गए। अब तक वर्ष 2025 में कुल 616 मोबाइल फोन गुमशुदगी शिकायतकर्ताओं को सुपुर्द किए जा चुके हैं। बरामद मोबाइल फोन मध्यप्रदेश ,उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, दिल्ली और पंजाब राज्यों से ट्रेस किए गए

बरामद मोबाइल में वनप्लस, सैमसंग, रेडमी, वीवो, ओप्पो, रियलमी, नार्जो, टेक्नो, मोटोरोला, पोको, हॉनर, नथिंग, इंफिनिक्स, आइटेल जैसी नामी कंपनियों के महंगे स्मार्टफोन शामिल हैं।

कुल बरामदगी का विवरण

विवो 93, ओप्पो 64, रियलमी 40, रेडमी 25, वन प्लस 15, सैमसंग 11, इनफिनिक्स 11, आइटेल 06, मोटोरोला 07, नार्जो 05, टेक्नो 04, पोको 03, हाँनर 02, नथिंग 02 के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

सीईआईआर पोर्टल क्या है और कैसे करें शिकायत

दूरसंचार विभाग द्वारा विकसित सेंट्रल इक्यूपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर)पोर्टल आम नागरिकों को अपने गुम या चोरी हुए मोबाइल की शिकायत घर बैठे दर्ज कराने की सुविधा देता है।

शिकायत की प्रक्रिया

1. गूगल पर वेबसाइट खोलें।

2. block stolen last mobile विकल्प का चयन करे

3. सभी आवश्यक विवरण भरें।

4. मोबाइल बिल, थाना शिकायत और पहचान पत्र की प्रति अपलोड करें।

5. पुरानी सिम बंद कर नई सिम का नंबर दर्ज करें।

6. ओटीपी वेरिफाई कर शिकायत संख्या प्राप्त करें।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

उप निरीक्षक पवन कुमार सिंह, आरक्षक वीरन सिंह, प्रशान्त केशरी, राहुल कुशरो, नंदकिशोर रुहैला, अरुण वास्कले, अजय कुशवाहा, योगेश विश्वकर्मा (थाना सरई), अरुणेन्द्र मिश्रा (बरगवां), सुरेश परस्ते (मोरवा), वेदप्रकाश शुक्ला (नवानगर), मुकेश पाण्डेय (चितरंगी), अशोक कुशवाहा (विंध्यनगर), खुम सिंह (जियावन) एवं राजकुमार (माडा) सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने विशेष योगदान दिया सिंगरौली पुलिस आमजन से अपील करती है कि 'सीईआईआरओ'का अधिकतम उपयोग करें। इससे आपका कीमती समय बचेगा और पुलिस द्वारा आपकी शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निराकरण संभव हो सकेगा।


संवाददाता :- आशीष सोनी