माध्यमिक शिक्षक ऊषा खरे हुई सेवानिवृत दी गई भावभीनी विदाई 

पन्ना जिला की माध्यमिक शाला पटना से माध्यमिक शिक्षक ऊषा खरे को उनके सेवानिवृत समारोह में भावभीनी विदाई दी गई खरे शिक्षा विभाग में शिक्षा कर्मी से भारती हुई थी कुछ वर्षों पश्चात शिक्षा विभाग में सम्मेलियन हुआ और माध्यमिक शिक्षक बनाई गई इनका कार्य बहुत ही सराहनीय रहा विद्यालय में अनुशासन सहित कार्य करना व विद्यार्थियों के प्रति  समर्पित रहना इनकी विशेषता थी।कमजोर बच्चों को बहुत ही मेहनत से उनकी तैयारी करवाती थी।और विद्यालय परिवार में बहुत अच्छा सामंजस रहा ऊषा खरे की पहली पोस्टिंग रैपुरा अंतर्गत जरगवा माध्यमिक विद्यालय में हुई तथा कुछ वर्षों बाद प्रमोशन के साथ माध्यमिक शिक्षक के रूप में माध्यमिक शाला पटना में पदस्थ हुई ।अपनी पूरी नौकरी को निर्विवाद पूरा किया।आज 62 वर्ष की आयु में सेवा निवृत हुई ।इनके विदाई समारोह में पूर्व सरपंच भाजपा नेता विजय मोदी,वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश सोनी ,युवा भाजपा नेता महेंद्र लोधी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुखराम सिंह लोधी, युवा समाज सेवी पंडित ललित शर्मा , युवा समाज सेवी उमेश विश्वकर्मा व शिक्षा विभाग के  प्राचार्य ,पदाधिकारी अध्यापक गण तथा पुलिस विभाग से सहायक उप निरक्षक यशवंत सिंह आरक्षक राहुल सिंह तथा रैपुरा परिक्षेत्र के पत्रकार साथी उपस्थित रहे अंत में शाला प्रमुख रमेश दहायत ने अभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया...