मौसम विभाग की चेतावनी किसान सतर्क रहें फसलों में फफूंद संक्रमण का खतरा खेतों में जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त रखें
मौसम विभाग ने अशोक नगर जिले के किसानों को बदलते मौसम के हालात को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है।
विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों में हल्की बारिश और बादल छाने की संभावना बनी हुई है।
तापमान में गिरावट और बढ़ती नमी के कारण फसलों में फफूंदजनित रोग फैलने का खतरा बढ़ गया है।
किसानों से अपील की गई है कि वे खेतों में जलजमाव न होने दें।
इसके लिए नालियों की सफाई करें और अतिरिक्त पानी की निकासी की व्यवस्था बनाए रखें। साथ ही गेहूं, चना, सरसों जैसी फसलों की नियमित निगरानी करते रहें ताकि किसी भी प्रकार के रोग या कीट का प्रारंभिक चरण में ही नियंत्रण किया जा सके।
विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि जहां तक संभव हो नई बुवाई या रोपाई कुछ दिन टाल दें। यदि फसल कटाई योग्य अवस्था में है, तो उसे जल्द काटकर सुरक्षित स्थान पर रख लें ताकि बारिश से नुकसान न हो।
कृषि विशेषज्ञों ने बताया कि वर्तमान मौसम में फफूंदनाशक दवाओं का छिड़काव लाभकारी रहेगा। किसानों को मौसम विभाग की अगली अपडेट पर नजर बनाए रखने और कृषि विभाग से समय-समय पर सलाह लेने की सलाह दी गई है।
संवाददाता :- मोहम्मद आरिफ

0 Comments