मऊगंज पुलिस का आपरेशन प्रहार 2.0 अवैध नशीली कफ सिरफ के साथ एक आरोपी गिरफ्तार


पुलिस महानिरीक्षक  रीवा जोन रीवा द्वारा चलाए जा रहे नशे के विरुध्द आपरेशन प्रहार 2.0 के तहत पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी मऊगंज के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिह व एसडीओपी मऊगंज श्रीमती सचि पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक संदीप भारतीय के द्वारा अवैध नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है  दिनांक 29/10/25 को मुखबिर से जानकारी मिली कि एक व्यक्ति ग्राम पतियारी मोड़ के पास एक प्लास्टिक के काले रंग की पन्नी में नशीली स्कफ कफ सिरप लेकर रोड के किनारे बिक्री हेतु खड़ा है । सूचना पर कार्यवाही करते हुए मोहित यादव पिता रामनिधि यादव उम्र 28 साल निवासी ग्राम अमोखर थाना मऊगंज जिला मऊगंज के कव्जे से आरोपी मोहित यादव के कव्जे से अवैध मादक पदार्थ स्कफ नशीली कप सिरफ 15 शीशी कीमती 3180/- रुपये की बरामद की गई आरोपी के पास कोई वैध दस्तावेज ना होने से मौके पर गिरफ्तार किया आरोपी का कृत्य धारा 8 एसी,22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 ड्रग्स कन्ट्रोल के तहत दण्डनीय अपराध पाये जाने पर थाना पर अप.क्र. 774/25 दिनांक 30/10/25 कायम कर विवेचना मे लिया गया । 

जप्त मसरुका –15 शीशी स्कफ  सिरफ कीमती 3180 रुपये ।2- एक अदद मोवाईल कीमती 5000 रुपये ।

गिरफ्तार आरोपीगण-1 मोहित यादव पिता रामनिधि यादव उम्र 28 साल निवासी ग्राम अमोखर थाना मऊगंज जिला मऊगंज (म.प्र.) 02. एक नफर अन्य आरोपी

संवाददाता :- ललित शर्मा