देवसर बाजार के फुटपाथी दुकानदारों को एसडीओपी की हिदायत


सीधी-सिंगरौली नेशनल हाईवे 39 के देवसर बाजार की सड़के अतिक्रमण एवं फुटपाथी दुकानदारों के चलते दिनों दिन सिकुड़ती जा रही है। जिसके चलते बाजार में रोजाना जाम जैसे हालात निर्मित होना आम बात हो गई है। 

आज दिन शनिवार को एसडीओपी एवं थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी ने नगर का पैदल मार्च कर फुटपाथी दुकानदारों, ठेला व्यवसायियों तथा सड़क किनारे सब्जी लगाने वाले दुकानदारों को कड़ी हिदायत दी गई है। जिले के थाना जियावन में निरीक्षक के पद पर पदस्थ प्रशिक्षु डीएसपी रोशनी कुर्मी एवं एसडीओपी डॉ. गायत्री तिवारी बाजार की व्यवस्था सुधारने आज दिन शनिवार सड़क पर उतरी सीधी-सिंगरौली एनएच 39 आधी सड़क पर सज रही दुकानों व ठेला वालों को अपनी दुकाने पटरी पर लगाने का निर्देश दिया। द्वय महिला पुलिस अधिकारियों ने कल 26 अक्टूबर से दुकानदारों को अपनी दुकाने सड़क छोड़कर लगाने को कहा तथा सड़क पर पाए जाने पर 500 रूपये का जुर्माना व जप्ती की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा द्वय महिला पुलिस अधिकारियों ने राजस्व एवं पंचायत के कर्मचारियों को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है। यहां बताते चले कि देवसर बाजार के मुख्य मार्ग पर ठेला के साथ-साथ दुकानदारों ने फुटपाथ पर कब्जा कर लिया है। यह कब्जा अभी से नही वर्षो से है। राजस्व अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत का उदासीनता का फायदा फुटपाथी दुकानदार, ठेला एवं सब्जी व्यवसायी उठा रहे हैं और इसी के चलते मुख्य मार्ग में जाम भी लगता है। अब द्वय पुलिस अधिकारियों ने इस पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। जिससे बेजा कब्जेधारियों में हड़कंप मच गया है।

संवाददाता :- आशीष सोनी