मप्र में जज को जान से मारने की धमकी, बदमाश बोले- कैसे मजिस्ट्रेटी करते हो, देख लेंगे


मध्यप्रदेश के एक जिले के जज के घर में कुछ लोगों ने पथराव कर दिया एवं जान से मारने की धमकी दे दी है। हालांकि शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

पूरा मामला मध्य प्रदेश की अनूपपुर जिले का है जहां जज के सरकारी बंगले पर हमला हुआ है साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई है, जज का नाम अमनदीप सिंह छाबड़ा बताया जा रहा है। यह कोतमा में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं व्यवहार न्यायाधीश के रूप में पदस्थ है।

शनिवार को इन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, पूरा मामला 24 अक्टूबर का है जहां भालूमाडा थाने इलाके अंतर्गत अमनदीप सिंह अपने परिवार के साथ शासकीय आवास में रहते हैं, तभी कुछ लोग उनके घर के बाहर आकर गाली गलौज देना शुरू कर दिया, आरोपी धमकाते रहे की कैसे मजिस्ट्रेटी करते हो देख लेंगे, जान से मार देंगे।

संवाददाता :- आशीष सोनी