ग्वालियर पुलिस के उड़े होश, ट्रक में पेड़-पौधों के नीचे छिपाया था तहलका मचा देने वाला सामान

ग्वालियर से नशे का एक बड़ा केस पकड़ा गया है।  शहर की झांसी रोड पुलिस में आंध्र प्रदेश से दिल्ली भेजे जा रहे गांजे की बड़ी खेप को बरामद किया है।इस सिलसिले तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।उनके कब्जे से 280 किलो गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत 80 लाख बताई गई है। आरोपियों में दो मुरैना के तो एक मंडला का रहने वाला बताया गया है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि शीतला माता मंदिर रोड पर याराना ढाबा के नजदीक  एक ट्रक संदिग्ध अवस्था में खड़ा है,  इसमें गांजा भरा हुआ है।

पुलिस ने ट्रक को रोककर चेक किया तो उसमें ऊपर तो पेड़-पौधे रखे हुए थे लेकिन ट्रक के भीतर गांजा भरा हुआ मिला।  यह गांजा 55 पैकेट में भरा हुआ था। पुलिस ने आरोपियों अविनाश यादव धर्मेंद्र गोस्वामी और अजय गुर्जर को एनडीपीएस के तहत गिरफ्तार कर लिया है,  और ट्रक को भी साजसात कर लिया है। ट्रक आरोपी अजय के भाई सर्वेंद्र गुर्जर के नाम है, आरोपियों से तीन महंगे मोबाइल, टाटा ट्रक के साथ ही 3000 रुपए बरामद किए गए हैं। पुलिस आरोपियों मामले में और जानकारी और गैंग का पता लगाने की कोशिश कर रही है।