मैहर की घटना से सबक नही लिया स्थानीय प्रशासन, हाई टेंशन तार के नीचे पटाखा दुकाने
निर्धारित मापदण्डों का पालन कराने में स्थानीय प्रशासन नही दिखाया दिलचस्पी, कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के सासन में लगी हैं पटाखा की दुकानें
कोतवाली थाना क्षेत्र के सासन में पिछले साल की तरह इस बार भी दीपावली त्योहार पर हाई टेंशन तार के नीचे पटाखा दुकानें संचालित करने की अनुमति दी गई है। जहां करीब आधा सैकड़ा पटाखा कारोबारी बड़े स्तर पर दुकान संचालित कर रहे हैं।
हैरत की बात यह है कि आखिर हाई टेंशन तार के नीचे पटाखा दुकान खोलने की अनुमति किसने दी। जबकि इसके बारे में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी सभी को जानकारी है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शासन में पिछले बार की तरह इस बार भी दीपावली त्योहार के मौके पर पावर कंपनियों से निकलने वाले हाई टेंशन तार के नीचे आधा सैकड़ा पटाखा दुकान संचालित की जा रही है। इन दुकानों पर बड़ी मात्रा में सुतली पटाखे बेचे जा रहे हैं। जबकि सिर्फ ग्रीन पटाखे फोड़ने और बेचने की अनुमति दी गई है। तो दूसरी तरफ दुकानों के सामने कुछ अंतराल में 200 लीटर क्षमता के ड्रम की व्यवस्था बाल्टियों के साथ होनी चाहिए। लेकिन किसी भी दुकान के सामने ड्रम नजर नहीं आ रहे। हैरानी तो इस बात की भी है कि पटाखा दुकानों के सामने बाइक और कार की पार्किंग पर प्रतिबंधित नही किया गया।
बिजली कंपनी के हैं सख्त निर्देश, फिर भी अनदेखी
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बिजली के पोल, सब स्टेशन, ट्रांसफार्मर के साथ-साथ हाई टेंशन तार के पास किसी भी तरह के पटाखा कारोबार का संचालन नहीं किया जाएगा। यदि ऐसा किया जाता है तो यह अपराध की श्रेणी में आता है और इसके तहत कारोबारी व अनुमति देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
इनका कहना:-
शहर से बाहर होने के साथ-साथ पूर्व से चिन्हित स्थान है और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, कम से कम संख्या को परमिट दिया गया है, मौके पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की गई है। असुरक्षा जैसी कोई स्थिति नहीं है।
सुरेश जादव
एसडीएम, सिंगरौली
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments