खंडवा से एक मानवता की मिसाल पेश करने वाली खबर आई सामने


राजकुमार और राकेश पटेल नामक दो किसान अपने गांव लौटते समय तेलिया बाबा मंदिर के पास जंगल में एक बैग पाए। जब उन्होंने बैग खोला तो उसमें दो सोने के मंगलसूत्र, एक चांदी की चेन और नगद राशि मिली, जिसकी कुल कीमत लगभग दो लाख रुपए थी। दोनों किसानों ने तुरंत खंडवा की सिटी कोतवाली थाने में इसकी सूचना दी। पुलिस ने बैग के मालिक अमित राठौर, जो देड़तलाई के रहने वाले हैं, को तुरंत फोन कर थाने बुलाया। पुलिस की मौजूदगी में बैग अमित को लौटाया गया।राजकुमार ने बताया, "हमें ये बैग रास्ते में पड़ा मिला, हमने इसे थाने ले जाकर सूचना दी। बैग में मिले दस्तावेजों की मदद से अमित साहब से संपर्क किया और थाने बुला कर बैग वापस लौटा दिया।"बैग पाने वाले युवक अमित राठौर ने कहा, "मैं दोनों भाइयों का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं। आज के समय में झूठ और फरेब आम बात हो गई है, लेकिन उनकी ईमानदारी देखकर खुशी हुई। हम भाग्यशाली हैं कि हमें हमारा सामान वापस मिला।"खंडवा के इस नेक दिल किसान परिवार की ईमानदारी की लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं, जो आज के युग में एक प्रेरणादायक उदाहरण है।

संवाददाता :- हेमन्त नाग्झारिया