शिवपुरी जिला अस्पताल से नवजात बच्ची चोरी कर महिला हुई रफूचक्कर
शिवपुरी जिला अस्पताल से नवजात बच्ची चोरी कर महिला हुईं रफूचक्कर, पुलिस फ़ोर्स तलाशने में जुटा, सुबह 5 बजे की घटना जानकारी के अनुसार रोशनी पत्नी सुनील आदिवासी उम्र 21 साल निवासी विशुनपुरा थाना बामोरकलां ने 28 अक्टूबर की रात्रि बच्ची को जन्म दिया था. जिसके बाद 29 अक्टूबर की सुबह 5 बजे रोशनी की भाभी रामवति पत्नी पवन आदिवासी उम्र 27 साल के पास एक अज्ञात महिला आई और बातचीत करने लगी. जिसके बाद उसने बच्ची को खिलाने की बात कहीं और अपनी बातों में उलझाकर बच्ची को अपने साथ ले गई. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, एसडीओपी संजय चतुर्वेदी पहुँचे. जहां CCTV खंगाल कर अज्ञात महिला की तलाश की का रही है.शिवपुरी SP ने महिला की पहचान बताने वाले को 30,000 का नगद इनाम की घोषणा की
संवाददाता :- अंशुल सोनी
0 Comments