छात्र साहिल यादव की आत्महत्या मामले में एबीवीपी का प्रदर्शन, स्कूल प्रबंधन पर कार्यवाही की मांग।

नगर में 15 वर्षीय छात्र साहिल यादव की आत्महत्या के मामले ने अब राजनीतिक और सामाजिक रूप ले लिया है। मृतक छात्र साहिल यादव, पुत्र रामकुमार यादव, निवासी वार्ड नंबर 13 पृथ्वीपुर, ने 13 अक्टूबर को पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी।परिजनों ने इस आत्महत्या का कारण पृथ्वीपुर के अल्फोंसा हाई स्कूल के प्रबंधन को बताया है। परिवार का आरोप है कि स्कूल के मैनेजर फादर संतोष द्वारा साहिल को क्लास में पटाखा फोड़ने की वजह से स्कूल से 15 दिन के लिए निकाले जाने के बाद वह मानसिक रूप से काफी आहत था, जिसके चलते उसने यह दुखद कदम उठाया। जबकि स्कूल प्रबंधन ने इससे इनकार किया है। प्रबंधन ने कहा है डिसिप्लिन बनाए रखने के लिए परिजनों को बुलाकर 15 दिन घर पर पढ़ाई करने को बोला गया था।इस घटना को लेकर आज गुरुवार, 16 अक्टूबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने नगर में प्रदर्शन किया। एबीवीपी ने अंबेडकर प्रतिमा स्थल से लेकर एसडीएम कार्यालय तक नारे लगाते हुए रैली निकाली रैली के बाद एबीवीपी के पदाधिकारियों ने एसडीएम पृथ्वीपुर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई कि मृतक छात्र की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार स्कूल के मैनेजर फादर संतोष पर प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए। इस दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थी, स्थानीय नागरिक और सामाजिक संगठन के लोग भी मौजूद रहे।

संवाददाता  मुहम्मद ख्वाजा