भोपाल में बाइक सवारों ने युवती पर फेंका एसिड: चेहरे पर छींटे पड़ने से बुरी तरह झुलसी, एक संदिग्ध हिरासत में 


राजधानी भोपाल में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां बाइक सवार युवकों ने एक चलती गाड़ी में सवार युवती पर एसिड फेंकने का प्रयास किया। इस हमले में एसिड के कुछ छींटे युवती के चेहरे पर पड़ गए, जिससे वह झुलस गई। घायल युवती को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। 

पिपलानी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी और एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है। जांच में पुलिस सभी संभावित सुरागों की छानबीन कर रही है। इस घटना ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। 
प्रारंभिक जांच में पता चला कि हमलावर बाइक पर सवार थे और उन्होंने जानबूझकर युवती को निशाना बनाया। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है, जिसमें हमले के पीछे का मकसद और आरोपियों की पृष्ठभूमि शामिल है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा और डर का माहौल है।  

संवाददाता :- आशीष सोनी