बीजेपी विधायक ने अस्पताल की व्यवस्था पर जताई नाराजगी,उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश
स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करने कहा
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने आज जिला अस्पताल के प्रमुख वार्डो का निरीक्षण कर व्यवस्था सही करने के निर्देश दिए। विधायक रीति पाठक द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था की मंत्री के सामने पोल खोली और अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। मामले को लेकर राजेंद्र शुक्ल ने डॉक्टर से बात की उनसे अस्पताल की कमी और आवश्यकता के साथ रेफर केस कम करने सहित स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करने कहा। बोले- अगले माह फिर से दौरे पर आऊंगा।
राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि जिले में प्रतिदिन 1200 ओपीडी हो रही है 600 डिलीवरी होती है। हर महीने 200 सर्जरी की जाती है। 4 मॉड्यूलर ओटी भी है। मदर चाइल्ड का हॉस्पिटल बना है उसकी बहुत आवश्यकता थी। अब जिला अस्पताल 300 बेड से बढ़कर 4 सौ बिस्तर का हो गया है। अतिरिक्त 100 बेड भी जल्द मंजूर हो जाएगा। क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक और IPHL लैब में 136 प्रकार की जांच संभव हो पाती है, बिल्डिंग बनकर तैयार हो रही है।
सम्वाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments