राहुल गांधी लेंगे MP के जिला अध्यक्षों की क्लास, 2 नवंबर से पचमढ़ी में लगेगा कांग्रेस का ट्रेनिंग कैंप, गाइडलाइन जारी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे। जहां 2 नवंबर से 11 नवंबर के बीच पचमढ़ी में जिला अध्यक्षों की क्लास लेंगे। उनके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी आएंगे। इसे लेकर गाइडलाइन जारी हो गई है।
दरअसल, कांग्रेस जिलाध्यक्षों की पचमढ़ी में ट्रेनिंग होगी। राहुल गांधी जिला अध्यक्ष से वन टू वन चर्चा भी करेंगे। उन्हें ट्रेनिंग देने एक्सपर्ट की पूरी टीम आएगी 71 जिला अध्यक्ष 10 दिन तक पचमढ़ी में रहेंगे। 10 दिन को लेकर मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय हो गया है।
बैठक में सिर्फ जिला अध्यक्षों की एंट्री रहेगी। जिला अध्यक्षों को संगठन को मजबूत करने के टिप्स दिए जाएंगे। इस दौरान अगले चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी। 10 दिन तक लगने वाली ट्रेनिंग कैंप को लेकर जिला अध्यक्षों को गाइडलाइन जारी कर दिया गया है।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments