गांधी जयंती के उपलक्ष्य में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन संस्था के सहयोग से आयोजित हुआ  कार्यक्रम 


शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय सागर में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. सरिता जैन के निर्देशन में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन संस्था के सहयोग से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गांधी जी के विचारों से संबंधित पोस्टर, प्रदर्शनी , वीडियो स्क्रीनिंग एवं क्विज शामिल थे। संस्था प्रमुख डॉक्टर आनंद तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि गांधीजी की आत्मा आज भी हर उस व्यक्ति में जीवित है, जो सत्य, प्रेम और मानवता में विश्वास रखता है। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉक्टर सरिता जैन ने गांधी जी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन एक ऐसी खुली किताब है, जिसमें हर पन्ना त्याग, सेवा और सच्चाई की मिसाल देता है। मनीषा शर्मा जी ने कहा कि गांधी जी ने जो राह दिखाई है वह आज भी उन सबके लिए प्रकाशस्तंभ है, जो सच्चाई में विश्वास रखते हैं। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से आई तरन्नुम निशा जी ने स्वयंसेवकों के साथ महात्मा गांधी के विचारों पर विस्तार से परिचर्चा की जिसमें उन्होंने छात्राओं से बेहतर समाज के निर्माण में योगदान देने के लिए कहा कि कोई भी बदलाव हो वह व्यक्तिगत स्तर से ही प्रारंभ होता है। इस अवसर पर डॉ बिंदु श्रीवास्तव, डॉ प्रज्ञा पांडे, निधि सोनी एवं बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।

संवाददाता :- नेहा पटेल