सिवनी में घर-घर भ्रमण कर आशा द्वारा किया जा रहा है सर्वे
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जयपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि छिंदवाड़ा में अमानक कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद सिवनी जिले में भी जांच अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर शीतला पटले के निर्देशन पर टीम गठित कर निरीक्षक दल ने दवाई दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान अमानक पाए ग़ए सीरप की 134 बोतल जप्त कर स्टॉकिस्ट को निर्माता कंपनी को लौटाने के निर्देश गये है। औषधि निरीक्षक ने बताया कि छिंदवाड़ा से जांच के लिए भेजे गए 13 नमुने में से वयस्कों के लिए उपयोग होने वाले दो मंधोल सीरप और रेस्प्फिकेश टी आर सीरप अमानक पाए गए हैं। सिवनी में कार्यवाही के दौरान निरीक्षण दल ने फिक्स डोज कांबिनेशन वाली सिरप के 6 नमूने भी लिए है अमानक पाए गए। सिरप के दो स्टॉकिस्ट सिवनी में मिले रिलाईफ सिरप का कोई स्टॉक ऑफिस नहीं मिला जबकि रेस्प्फिकेश सिरप के स्टॉकिस्ट गुरु कृपा मेडिकल एजेंसी और हेमंत ड्रग्स पाए गए।गुरु कृपा मेडिकल एजेंसी के पास से 134 शीशिया जप्त की गई। इन्हें निर्माता कंपनी को लौटने और बिक्री बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।हेमंत ड्रग्स के पास स्टॉक नहीं मिला लेकिन उसने यह सिरप का ही खुदरा दुकानों को बेची थी सभी खुदरा दुकानों को स्टार वापस करने और विक्रय रोकने के निर्देश भी दिए गए।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 4 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए क्लोरफेनिरामाइन मिलियट 2 मिलीग्राम और फिनायलएफ्रीम हाइड्रोक्लोराइड 5 मिलीग्राम फार्मूले वाली एफडीसी दवाओ पर चेतावनी अंकित करना अनिवार्य किया है।इसी लेवलिंग के जांच के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है और बिना चेतावनी वाले उत्पादों को लौट के निर्देश भी दिए जा रहे है।
इस संबंध में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा समस्त ग्रामों में सर्वे का कार्य करवाया जा रहा है।जिसमें यदि कोई बच्चा बीमार पाया जाता है तो तत्काल इसकी सूचना अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र और जिला कार्यालय को देना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित भी किया गया है। तीन दिवसीय सर्वे में लगभग 29414 घरों का सर्वे किया इस दौरान सर्दी खासी वाले 2149 बच्चे पाए गए। जिन्हे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों से उपचारित किया जा रहा है।
संवाददाता :- आशीष सोनी
0 Comments