मोंथा चक्रवाती तूफान से खरीफ फसलों को व्यापक क्षति कांग्रेस पार्टी के नेता ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
गौरतलब है कि ऊर्जाधानी में पिछले तीन दिनों से मोंथा चक्रवाती तूफान के चलते रूक-रूक कर हो रही बारिश से किसानों की चिंताएं लगातार बढ़ रही हैं। आलम यह है कि तेज बारिश के चलते देवसर तहसील क्षेत्र के सहुआर, हर्राचंदेल, कटौली, धनहा, खंधौली, चटनिहा अधिकांश गांव एवं चितरंगी तहसील क्षे के धवई, हरफरी, खम्हरिया कला, चोलार, गीर, पिड़रिया, देवरी, दरवारी, खैरा, बरहट, विजयपुर, मनिकपुर, धरौली तथा दुधमनिया तहसील क्षेत्र के बगैया, पोड़ी, बरगवां, कतिरहार, कपूरदेई समेत कई गांवों में हुई चक्रवाती तूफान से बारिश एवं तेज हवाओं से खेतो में खरीफ की फसले तैरने लगी हैं। यहां तक कि धान की फसले खेतो में कट गई थी, वह भी खलिहानों में न पहुंचने के कारण पानी में तैर रही हैं। जिससे अन्नदाता बेहद चिंतित नजर आने लगे हैं। हालांकि अभी भी बारिश का क्रम जारी है। किसान अनुमान लगा रहे हैं कि इस बारिश से धान समेत अन्य फसलों को भारी नुकसान हो सकता है। वहीं किसान कांग्रेस ग्रामीण एवं किसान संघर्ष समिति जिला सिंगरौली के नेता अशोक पैगाम ने प्रभावित गांवो का जायजा भी लिया और किसानों को राहत राशि मुहैया कराने की मांग की है। कांग्रेस नेता अशोक पैगाम के अनुसार चितरंगी व देवसर एवं दुधमनिया तहसील के सैकड़ों गांव के किसानों का धान का फसल समेत अन्य कई गांवों का फसलों का नुकसान हुआ है। अभी बारिश हो रही है। इधर पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से नुकसान फसलों का आंकलन कराने के लिए राजस्व अधिकारी अभी तक संवेदनशील दिखाई नही दिये हैं। इतना ही नही क्षेत्र के विधायको को भी अभी तक पीड़ित किसानों प्रति हमदर्दी नही दिखी है और न ही भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधियों ने अन्नदाताओं के बीच पहुंच प्रभावित फसलों का मुआयना भी नही किये। भाजपा के नेता पार्टी के कार्यक्रमो में भी व्यस्त हैं। ऐसे में अन्नदाताओं की शासन एवं प्रशासन के प्रति नाराजगी स्वाभाविक मानी जा रही है। अधिकारी इस मामले में जवाब देने से बचते नजर आ रहे हैं।
इन समस्याओं को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
कांग्रेस पार्टी के किसान कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष अशोक पैगाम के साथ राजकुमार दिपांकर ने कलेक्टर को पॉच बिन्दुओं का अलग-अलग ज्ञापन सौपा है। असामयिक अतिवृद्धि से नुकसान फसलों का सर्वे कराकर किसानों को क्षतिपूति राहत राशि दिलाने एवं होटल, ढाबो व ठेलों घरेलू गैस के उपयोग व कालाबाजारी पर रोक लगाये जाने, जनपद पंचायत चितरंगी के प्रांगण में करीब 15 वर्षो से निर्मित शॉपिंग दुकानों की बोली कर आवंटन कराये जाने, विद्यालय एवं सार्वजनिक स्थलों पर शराब एवं अन्य नशीले पदार्थो का विक्रय किया जा रहा है। इतना ही नही साप्ताहिक बाजारों में दिनमान शराब माफिया शराब के सप्लाई पर रोक लगाई जाये। साथ ही साप्ताहिक बाजारों को मुख्य मार्ग व सर्विस रोड से अन्यंत्र व्यवस्थित ढंग से तय समय सीमा में संचालन कराये जाने की मांग की है।
डॉ. मोहन यादव को किसानों के प्रति कोई चिंता नहीं: अशोक
कांग्रेस नेता ने डॉ. मोहन यादव एवं जिला प्रशासन से अनुरोध है कि वे मौसम एवं भारी बारिश के कारण किसानों का धान का फसले खेतों में सड़ रही है। राजस्व अमले को मौके पर भेज कर रिपोर्ट तैयार करें । ताकि किसानों को आर्थिक क्षतिपूर्ति दी जाए। इसी तरह खरीफ की फसल मक्का, समां, कोदो, ज्वार, बाजरा, तिली, उड़द, अरहर, दलहन-तिलहन दोनों फसलें बर्बाद हो गई हैं। उनका आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार डॉ. मोहन यादव को किसानों के प्रति कोई चिंता नहीं है, किसान आत्महत्या करने के मजबूर हो रहे हैं। जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुये कहा है कि तत्काल राजस्व अमले को भेज कर रिपोर्ट तैयार करें। अन्यथा किसान कांग्रेस आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। साथ ही कल दिन शुक्रवार चितरंगी एसडीएम को किसान कांग्रेसी ज्ञापन सौपेंगे।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments