मेडिकल कॉलेज में चोरों का आतंक: बाइक ले जाते CCTV में चोर हुआ कैद, सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
मध्य प्रदेश के जबलपुर संभाग के सबसे बड़े नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल इन दिनों बाइक चोरी का अड्डा बना हुआ है। जहां पिछले कुछ दिनों से चोर चोरी की घटना को खुलेआम अंजाम दे रहे है। दिनदहाड़े मेडिकल कॉलेज परिसर से हो रही बाइक चोरी की घटनाओं से मेडिकल अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर तो सवाल खड़े ही किया है। साथ ही पुलिस की पेट्रोलिंग भी सवालों के घेरे में है।
सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
अज्ञात चोरों ने मेडिकल अस्पताल में खड़ी मोटरसाइकिलों की चोरी की घटनाओं ने यहां आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को भी चिंता में डाल दिया है। लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना से सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल तो खड़े हो ही रहे हैं। साथ ही मेडिकल प्रबंधन को यह तय करना पड़ेगा कि जब मेडिकल परिसर में स्टैंड संचालन हो रहा है, तो फिर स्टैंड संचालक की भी जवाबदेही क्यों तय नहीं की जा रही।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments