रील बनाना पड़ा भारी: युवक ने चाचा की बंदूक से की हवाई फायरिंग, Video वायरल होते ही पहुंचा थाने 


सोशल मीडिया पर रील बनाना इस बार एक युवक को भारी पड़ गया। शहडोल जिले के खैरहा थाना क्षेत्र के छिरिहटी गांव में रहने वाले राहुल गुप्ता ने अपने गार्ड चाचा की बंदूक से हवाई फायरिंग कर वीडियो बनाया और उसे व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा दिया,  वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया।

नकारी के अनुसार, राहुल गुप्ता के चाचा एक निजी संस्था में गार्ड के पद पर पदस्थ हैं। उनके पास दो नली बंदूक है। बताया जा रहा है कि चाचा की मौजूदगी में ही राहुल ने बंदूक से हवाई फायर किया, इस दौरान दोनों ने मोबाइल पर रील भी बनाई। वीडियो में राहुल बंदूक चलाते हुए फिल्मी अंदाज़ में पोज़ दे रहा है और उसके चाचा मुस्कुराते हुए पास में खड़े दिखाई दे रहे हैं।

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो खैरहा पुलिस ने चाचा–भतीजे दोनों को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू की, पुलिस का कहना है कि वीडियो में दिखाई दे रही बंदूक की लाइसेंस और समयावधि की भी जांच की जा रही है।

प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि यह वीडियो पिछले वर्ष का बताया जा रहा है, जो अब किसी ने दोबारा शेयर कर वायरल कर दिया है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि क्या बंदूक का उपयोग नियमों के विपरीत तरीके से किया गया था, पुलिस ने चेतावनी दी है कि हथियारों के साथ रील बनाना और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।

संवाददाता :- आशीष सोनी