अब थानों के बाहर नहीं दिखेंगे ‘सौजन्य से’ लिखे बोर्ड: DGP ने दिए सख्त निर्देश
मध्य प्रदेश में डीजीपी कैलाश मकवाना ने पुलिस व्यवस्था में बड़ा बदलाव लाते हुए सख्त निर्देश दिए हैं। राज्य के किसी भी थाने या पुलिस अधिकारी के ऑफिस के बाहर अब ‘सौजन्य से’ लिखे बोर्ड नहीं दिखाई देंगे। डीजीपी ने पिछले हफ्ते सभी पुलिस कमिश्नर, आईजी और एसपी को मौखिक आदेश देते हुए कहा था कि 28 अक्टूबर तक ऐसे सभी बोर्ड या तो पूरी तरह हटा दिए जाएं या उन पर सफेद टेप लगाकर ‘सौजन्य से’ शब्द छुपा दिए जाएं।
डीजीपी कैलाश मकवाना के इस आदेश के बाद प्रदेशभर में कार्रवाई शुरू हो चुकी है। ज्यादातर जिलों में थानों और पुलिस कार्यालयों से ये बोर्ड या तो हटाए जा चुके हैं या टेप से ढक दिए गए हैं। डीजीपी मकवाना का साफ संदेश है कि पुलिस किसी व्यक्ति, संस्था या नेता के ‘सौजन्य से’ नहीं, बल्कि जनता और कानून के प्रति अपनी जिम्मेदारी से काम करती है। जनता में गलत संदेश न जाए, इसलिए भविष्य में किसी भी थाने या पुलिस दफ्तर के बाहर इस तरह के बोर्ड नजर नहीं आने चाहिए।
सूत्रों के अनुसार, कई जिलों में थाना प्रभारियों को स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में किसी थाने के बाहर ‘सौजन्य से’ लिखा बोर्ड पाया गया, तो संबंधित अधिकारी पर सीधी कार्रवाई की जाएगी। यह कदम जनता में यह भरोसा दिलाने की दिशा में बड़ा संदेश माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश पुलिस अब पूरी तरह जनता के प्रति जवाबदेह है, किसी “सौजन्य” के प्रति नहीं।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments