मध्यप्रदेश में 1 दिसंबर को भव्य गीता जयंती समारोह, 55 जिलों में सामूहिक गीता-पाठ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारिया तेज
मध्यप्रदेश सरकार ने 1 दिसंबर को राज्यव्यापी गीता जयंती महोत्सव को बड़े पैमाने पर मनाने की घोषणा की है। इस अवसर पर पूरे प्रदेश में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विशेष श्रृंखला आयोजित की जाएगी।
सरकार के अनुसार 55 जिलों और 313 विकासखण्डों में एक साथ सामूहिक गीता-पाठ, भजन-कीर्तन और युवा-सम्बोधन कार्यक्रम आयोजित होंगे। स्कूलों, कॉलेजों, मंदिरों और पंचायत भवनों में विशेष आयोजन कर लोगों को गीता के जीवन-मूल्यों से जोड़ने की पहल की जाएगी।
कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह आयोजन प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाई देगा। उन्होंने कहा कि गीता के उपदेश केवल धार्मिक नहीं बल्कि जीवन-प्रबंधन और कर्तव्य-पालन की सर्वोत्तम शिक्षा देते हैं।
राज्य सरकार ने प्रत्येक जिला कलेक्टर को आयोजन समिति का अध्यक्ष बनाया है। कार्यक्रमों में सांस्कृतिक रैलियाँ, निबंध प्रतियोगिताएँ, प्रस्तुति कार्यक्रम और शाम को दीप प्रज्ज्वलन भी शामिल होगा।
वहीं धार्मिक संगठनों और स्थानीय सामाजिक संस्थाओं ने भी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की तैयारी शुरू कर दी है। ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर तक प्रचार-प्रसार कर लोगों को जोड़ने का अभियान शुरू हो चुका है।
प्रदेशभर में गीता जयंती का यह सामूहिक उत्सव पहली बार इतने बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है, जिसे लेकर सरकार और समाज—दोनों में उत्साह की लहर है।
संवाददाता :- मोहम्मद आरिफ

0 Comments