आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के विवादित बयान से मचा बवाल
नरसिंहपुर जिले में सर्व ब्राह्मण समाज ने अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष और आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के विवादित बयान का कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीओपी मनोज गुप्ता को ज्ञापन दिया।
समाजजनों ने इस बयान को दूषित मानसिकता से प्रेरित और जातिगत विद्वेष फैलाने वाला बताया। प्रतिनिधियों ने बताया कि अजाक्स के प्रांतीय सम्मेलन में रविवार को अंबेडकर मैदान के मंच से दिए गए इस वक्तव्य से ब्राह्मण समाज की महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंची है।
इस आपत्तिजनक बयान के विरोध में पूरे जिले में रोष व्याप्त है। उनका विवादित बयान महिलाओं की अस्मिता, सामाजिक सद्भाव और धार्मिक भावनाओं को आहत करता है।
ज्ञापन में समाज ने मुख्य रूप से दो मांगें रखी हैं। पहली मांग यह है कि आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। दूसरी मांग में आईएएस सेवा आचरण नियमों के तहत उन पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने और मध्यप्रदेश शासन द्वारा उन्हें पद से हटाने की बात कही गई है।
समाज के सदस्यों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने पर विवश होंगे।
हालांकि अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष और आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा ने उक्त बयान पर सफाई दी है उन्होंने कहा कि उनका बयान तोड़ मरोड़ कर वायरल किया जा रहा है ।
संवाददाता दीपक मालवीय

0 Comments