रीवा पुलिस की सीएसपी राजीव पाठक के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई: बाइक चोरी करने वाली गजनी गैंग गिरफ्तार, 12 वाहन बरामद


रीवा शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदातों का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। गजनी गैंग नाम से कुख्यात इस गिरोह को रीवा पुलिस ने दबोच लिया है। गैंग के सदस्य अपना हुलिया बदलने और पहचान छुपाने के लिए वारदात के बाद सिर मुंडवा लेते थे, ताकि किसी भी सीसीटीवी फुटेज में पकड़ में न आएं।

सीसीटीवी फुटेज का गहराई से विश्लेषण करते हुए पुलिस ने संदिग्धों की पहचान की और सीएसपी राजीव पाठक के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई। लगातार सतर्कता, तकनीकी जांच और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस आखिरकार गैंग तक पहुंचने में सफल रही।

कार्रवाई के दौरान गैंग से कुल 12 चोरी की बाइकें बरामद की गई हैं, जिनकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। पुलिस अब गैंग के नेटवर्क, उनके अन्य साथियों एवं रैकेट के तरीके की गहन जांच कर रही है।

संवाददाता :- आशीष सोनी