देवसर में खेला जा रहा है कबड्डी का सद्भावना मैच,18 को होगा फाइनल मैच का आयोजन



सिंगरौली जिले के देवसर विकासखंड अन्तर्गत ग्राम देवगवा के स्टेडियम में पुरानी और पारंपरिक खेल कबड्डी का आयोजन हो रहा है जिसमें कुल 28 टीमें प्रदेश भर से भाग ले रही है, यह मैच लगातार 3 दिन चलेगा जो कि दिनांक 16 नवंबर से शुरू हो कर 18 नवंबर के फाइनल मुकाबले के साथ समाप्त होगा।




कार्यक्रम के आयोजक अब्दुल साबिर उर्फ लाला भाई ने कहा कि इस आयोजन में प्रदेश की कई टीम भाग ले रही है जिसका आयोजन और तैयारी बृहत स्तर पर किया जा रहा है एवं इस मैच का उद्देश आपसी प्रेम सौहाद्र और एकता की परिचायक के रूप में किया जा रहा है, साथ ही इस मैच के बाद विजेता टीम को पुरस्कृत करने का कार्यकम भी आयोजित है जिसमें जिले के कई पार्टियों के पदाधिकारियों के साथ कुछ अधिकारी वर्ग के भी आने की संभावना है।

संवाददाता :- आशीष सोनी