27 नवम्बर से 09 दिसम्बर तक शिवपुरी जिले में जनपद वार लगाए जाएंगे रोजगार कैंप
जिला रोजगार अधिकारी बी.एस.मीना ने बताया कि एसआईएस कंपनी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को विस्तृत जानकारी हेतु 350 की लागत से विवरण पुस्तिका एवं एसआईएस का रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध कराकर प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण केन्द्र अनूपपुर भेजा जायेगा जहाँ एक माह का आवासीय प्रशिक्षण होगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों से रुपया 10500 लिया जाएगा। जिसका उन्हें फिट प्रदान करवाई जाती है प्रशिक्षण उपरांत प्रशिणार्थि युवाओं को मध्य प्रदेश दिल्ली, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, एवं नोएडा इत्यादि क्षेत्रों में प्लेसमेंट दिया जाता है।
भर्ती के लिये उम्मीदवार के पास आवश्यक योग्यताएं होनी चाहिए। जिसमें सुरक्षा जवान 10वीं पास एवं सुरक्षा सुपरवाइजर 12वीं पास एवं कंप्यूटर कोर्स पास होना चाहिए। आयु 19-40 वर्ष की, ऊंचाई 168 सेंटीमीटर से ऊपर, वजन 58 से 90 किलो तक होना चाहिए। शिविरों में सुरक्षा जवान के लिए 545 पद एवं वेतन 14000-25000 तथा सुपरवाईजर 15 पद एवं वेतन 17000-32000 रहेगा। आयु 19 से 40 वर्ष की होना जरूरी है।
उक्त शिविर 27 नवम्बर को जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी, 28 नवम्बर को ग्रामीण आजीविका भवन ज.पं. पोहरी, 1 दिसंबर को ग्रामीण आजीविका भवन ज.पं. कोलारस, 2 दिसंबर को ग्रामीण आजीविका भवन ज.पं. बदरवास, 3 दिसंबर को ग्रामीण आजीविका भवन ज.पं. करेरा, 4 दिसंबर को ग्रामीण आजीविका भवन ज.पं. पिछोर, 5 दिसंबर को ग्रामीण आजीविका भवन ज.पं. खनियाधाना, 8 दिसंबर को ग्रामीण आजीविका भवन, ज.पं. नरवर तथा 9 दिसंबर को ग्रामीण आजीविका भवन शिवपुरी में आयोजित होगें।
संवाददाता :- अंशुल सोनी

0 Comments