सब्जियों के दाम में बेतहासा वृद्धि, लगातार बारिश का दिखा है असर, पालक, लाल भाजी की कीमत 40 रूपये के पार


सिंगरौली में जून महीने से लेकर पिछले माह अक्टूबर तक हुई बारिश का असर अब दिखने लगा है। आलम यह है कि सब्जियों के दाम में बेतहासा वृद्धि ने मध्यम वर्गी एवं गरीब परिवार के लिए मुश्किलें खड़ी कर दे रही हैं। आलम यह है कि इन दिनों मटर, टमाटर एवं अन्य हरी सब्जियों के भाव आसमान छू रहा है।

 दरअसल यहां बताते चले कि जिले में इस वर्ष सामान्य से ज्यादा एवं लगातार बारिश के चलते खरीफ फसलों के साथ-साथ सब्जी फसलों पर भी विपरित प्रभाव पड़ा है। बारिश के कारण तिलहनी एवं दलहनी फसलें अधिकांश प्रभावित हुई हैं। वहीं अब सब्जियों उपज को लेकर सब्जी कारोबारी बेहद चिंतित हैं। आलम यह है कि इन दिनों सब्जियों के दाम में बेतहासा वृद्धि हुई है। जबकि पिछले वर्ष इस सीजन में हरी सब्जियों की कीमत सामान्य थी। लेकिन अब हरी सब्जियों के दाम पिछले वर्ष के तुलना में दो से तीन गुना ज्यादा है। बैढ़न समेत आसपास के सब्जी दुकानों में मटर 160 रूपये प्रति किलो बिक रहा है। वहीं टमाटर भी 80 रूपये प्रति किलो है। इसी तरह चना भाजी भी शतक के करीब है। फिलहाल हरी सब्जियां इन दिनों गरीब एवं मध्यम वर्गी परिवार के थालियों से दूर होती जा रही है।

संवाददाता :- आशीष सोनी