माड़ा पुलिस ने अवैध रेत चोरी कर परिवहन करने वाले रेत माफिया के विरूद्ध की कार्यवाही
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पु.अधी. सर्वप्रिय सिन्हा के दिशा निर्देश एवं अनुविभागीय अधिकारी गौरव पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माड़ा निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा को लगातार दूसरे दिन बड़ी सफलता हाथ लगी, जब मूखबिर की सूचना पर बीती रात को ग्राम खम्हरिया पंचायत भवन के पास में एक ट्रेक्टर को म्यार नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते समय पकड़ा गया।
जानकारी अनुसार शनिवार रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि म्यार नदी ग्राम ओखरावल से ट्रेक्टर में रेत का अवैध रूप से उत्खनन कर चोरी छिपे परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा के निर्देश पर पुलिस कर्मियों ने रेड कार्यवाही की तो ग्राम खम्हरिया पंचायत भवन के पास में एक बिना नंबरी एक नीले कलर का सोनालीका कंपनी का DI 35 SC ट्रेक्टर जिसके ट्राली में रेत लोड थी, चालक द्वारा अवैध परिवहन करते पाया गया। ट्रेक्टर को पुलिस द्वारा पकड़ा गया। वहीं ट्रेक्टर चालक पर धारा 303 (2), 317(2) बी.एन.एस. एवं 4/21 खनिज अधि.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उल्लेखनिय भूमिका
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा के साथ सउनि अवधेश पटेल, प्र.आर. रामसुख यादव, इन्द्रेश शर्मा, संजय सिंह परिहार, आरक्षक अखिल साहू की सराहनीय भूमिका रही।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments