त्योहारों पर पलेरा पुलिस ने बांटी खुशियां- 5 लोगों के गुम मोबाइल लौटाए


पलेरा नगर थाना पुलिस ने मोबाइल तलाशी अभियान के तहत पांच नागरिकों को त्योहार पर बड़ा उपहार दिया है। दरअसल पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में गुम हुए मोबाइल के तलाशी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को थाना पलेरा कार्यालय में 5 लोगों के चेहरों पर खुशियां लौटाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की साइबर टीम ने अपने अथक प्रयास से नगर क्षेत्र के पांच व्यक्तियों के कीमती गुम मोबाइल खोज निकाले है। पुलिस थाना प्रभारी कार्यालय में अपने गुम मोबाइल दोबारा पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था। थाना प्रभारी मनोज कुमार सोनी ने बताया कि पिछले कुछ माह में अलग-अलग जगहों में मोबाइल गुम होने की शिकायतें मिली थी। साइबर सेल की टीम द्वारा तकनीकि सहायता से ट्रेस कर गुम मोबाइल तलाशे गए। जिन्हें संबंधित व्यक्तियों को थाना कार्यालय बुलाकर सोपा गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान में थाना प्रभारी मनोज कुमार सोनी, उपनिरीक्षक मयंक नगायच साइबर सेल, प्रधान आरक्षक रहमान खान साइबर सेल, प्रधान आरक्षक बालकिशन श्रीवास, आरक्षक प्रवेन्द पटेल, आरक्षक ललित कुशवाहा का विशेष योगदान रहा।

संवाददाता :- मुहम्मद ख्वाजा