सीधी जिले के मड़वास थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की ने 50 वर्षीय मुस्लिम युवक पर छेड़छाड़ का लगाया आरोप
नाबालिग लड़की ने अपनी शिकायत में बताया कि वह शासकीय महाविद्यालय मड़वास में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। घटना सुबह करीब 10 बजे की है, जब वह कॉलेज से घर लौट रही थी। बाजार में बबलू खान की दुकान के सामने पहुंचने पर युवक ने उसे बुलाया और सामान लेने के बहाने दुकान में आने को कहा।
लड़की के मना करने पर बबलू खान ने कहा कि वह उसके पिता को जानता है। जब लड़की दुकान में गई, तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़कर उसे जबरदस्ती अंदर खींच लिया और गलत तरीके से छूने लगा। लड़की ने विरोध किया तो उसने उसका मोबाइल छीनकर फ्लाइट मोड में डाल दिया।
लड़की किसी तरह अपना मोबाइल छुड़ाकर दुकान से बाहर भागी और अपने भाई को घटना की जानकारी दी। इसके बाद वह अपने भाई और मां के साथ मड़वास थाने पहुंची और पूरी घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।
आरोपी बबलू खान खाद-बीज और जनरल आइटम की दुकान चलाता है। मड़वास थाना प्रभारी भूपेश बैस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 173बी, 74, 75(1)(1), 127(2) और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 की धारा 7, 5 और 8 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments