कृषि उपज मण्डी की पेयजल टंकी जर्जर, अर्से से टपक रहा पानी,जिला मुख्यालय बैढ़न का मामला
सिंगरौली जिला मुख्यालय बैढ़न के कृषि उपज मण्डी में स्थापित पेयजल टंकी अर्से से टपक रही है। जहां आसपास बराबर पानी भरा रहता है। यह समस्या काफी दिनों से है। लेकिन नगर निगम सुधार नही करा रहा है।
दरअसल कृषि उपज मण्डी बैढ़न के परिसर में वर्ष 2013-14 में लाखों रूपये की लागत से पेयजल टंकी का निर्माण कार्य कृषि उपज मण्डी के बोर्ड निधि से निर्माण कार्य कराया गया। जहां उक्त पेयजल टंकी को कृषि उपज मण्डी ने नगर पालिक निगम सिंगरौली को सौप दिया और जैसे नगर निगम ने टंकी को अपने अधीन लिया। टंकी में पानी भरना शुरू किया, तभी से टंकी टपकने लगी। सूत्र बताते हैं कि कृषि उपज मण्डी बोर्ड के द्वारा गुणवत्ता विहीन कार्य कराया गया था। जिसके कारण टंकी टपक रही है। चर्चा यहां तक है कि जिस समय टंकी का निर्माण कार्य हो रहा था गुणवत्ता विहीन कार्य को लेकर कुछ व्यापारियों ने आपत्ति भी किया था, परंतु निर्माण एजेंसी ने उक्त शिकायतो को नजर अंदाज कर दिया था। जिसके कारण पेयजल टंकी लिकेज होनी लगी। आलम यह है कि टंकी का पानी लगातार टपकता रहता है। 24 घंटे में कम से कम 2-4 सौ लीटर पानी गिरना आम बात हो गई है। इधर बताया जाता है कि टंकी का रखरखाव एवं जलापूर्ति की सप्लाई नगर निगम सिंगरौली के द्वारा किया जा रहा है, लेकिन टंकी का मरम्मत कार्य कराना भी नगर निगम भूल गया है, जिससे सैकड़ों लीटर पानी रोजाना बर्बाद हो रहा है। टंकी का मरम्मत कार्य क्यों नही कराया जा रहा है, यह बात भी समझ से परे है। लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि जिस तरह से टंकी से पानी टपक रहा है, ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा भी हो सकता है। कृषि उपज मण्डी के कई व्यापारियों ने इस ओर कलेक्टर एवं निगमायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया है।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments