8 सूत्रीय मांगों को लेकर पलेरा तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
पलेरा से समाजवादी लोहिया वाहिनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामविजय यादव ने गुरुवार को पलेरा नगर पहुंचकर विश्रामगृह में जिला अध्यक्ष रामकुमार यादव समेत पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने वर्तमान भाजपा सरकार के अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए संघर्ष करने का ऐलान किया। समाजवादी लोहिया वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट रामविजय यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता गरीबों के प्रति हो रहे अन्याय के खिलाफ मजबूत आवाज बनें। इससे जनता को यह विश्वास हो जाएगा कि सिर्फ सपा ही गरीबों को सम्मान देती है। पत्रकारों से चर्चा के दौरान यादव ने भाजपा सरकार पर कानून और संविधान का पालन न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों पर दबाव बनाकर काम कर रही है और पुलिस पर उसका कोई नियंत्रण नहीं है, जिससे आम जनता को न्याय नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में बढ़ती महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर जनता त्रस्त हों चुकी है। जनता के साथ हो रही अन्य को लेकर सपा हमेशा आवाज उठाती रहेगी। तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन-सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष रामविजय यादव एवं जिला अध्यक्ष रामकुमार यादव की मौजूदगी में तहसीलदार कुलदीप सिंह ठाकुर को 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें टीकमगढ़ जिले में उद्योग स्थापित करने, नगर पलेरा में गौशाला निर्माण कराने, शासकीय महाविद्यालय पलेरा में पोस्ट ग्रेजुएशन की कक्षाएं प्रारंभ कराने, संपूर्ण पलेरा नगर में सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं एसडीएम कोर्ट प्रारंभ कराने, नगर परिषद के द्वारा फुटपाथ दुकानदारों को पुनः स्थापित कराने की मांग की गई है।
संवाददाता :- मुहम्मद ख्वाजा

0 Comments