नरसिंहपुर जिले में खाद के लिए परेशान होता किसान 


मामला नरसिंहपुर जिले से सामने आया है खाद वितरण केंद्रों पर गुरुवार को सुबह कूपन वितरण शुरू होते ही सैकड़ों की संख्या में किसान पहुंच गए, किसान दो बोरी यूरिया के लिए सुबह 4 बजे से कतार में लगे हैं। हालांकि, केंद्र पर सीमित टोकन वितरण के कारण अधिकांश किसानों को खाद नहीं मिल पाई है।

जानकारी के अनुसार, वितरण केंद्रों पर केवल 85 टोकन ही बांटे गए थे,जबकि किसानों की संख्या सैकड़ों में थी। इस कारण कई किसानों को टोकन नहीं मिल सका और उन्हें निराश होकर ही वापिस लौटना पड़ा। किसानों ने बताया कि बुआई के लिए उन्हें डीएपी और यूरिया दोनों की आवश्यकता है लेकिन उनको खाद नहीं मिल पाया।

खाद वितरण के संबंध में, जिले के डीडीए मोरिस नाथ ने बताया कि टोकन वितरण प्रक्रिया में सर्वर संबंधी समस्या आ रही है। उन्होंने बताया की कि अब तक जिले में 85 टोकन वितरित किए जा चुके हैं।

जिले के डबल लॉक के 6 गोदामों में कुल 604 मीट्रिक टन खाद उपलब्ध है। वर्तमान में 795 मीट्रिक टन एनपीके, 2200 मीट्रिक टन यूरिया और 2100 मीट्रिक टन डीएपी का भंडार मौजूद है। उन्होंने यह भी बताया कि अगले तीन दिनों में 5200 मीट्रिक टन अतिरिक्त खाद जिले में पहुंच जाएगी, जिससे किसानों की समस्या काफी हद तक हल हो जाएगी।

संवाददाता :- दीपक मालवीय