पत्रकार एकादश टीम को पुलिस टीम ने 9 विकेट से किया पराजित


एनसीएल ग्राउंड निगाही में आज दिन रविवार को पत्रकार एकादश और पुलिस टीम के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। जहां पुलिस टीम ने पत्रकार एकादश को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी है। पत्रकार टीम की ओर से राधारमण पाल ने 2 छक्के व 8 चौकों के मदद से 33 गेंदो में 58 रनों की पारी खेली।

निगाही स्टेडियम में आज आयोजित सद्भावन क्रिकेट मैच में पुलिस टीम की ओर से कप्तान एएसपी एवं पत्रकार टीम की ओर से धनराज ज्ञानी ने नेतृत्व किया। जहां पत्रकार टीम टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पत्रकार टीम ने 6 विकेट खो कर 15 ओव्हर में 100 रनों का टारगेट पुलिस टीम को दिया। जहां राधारमण ने शानदार 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार भी मिला। पुलिस टीम की ओर से माड़ा टीआई शिवपूजन मिश्रा ने सबसे ज्यादा 22 रन खर्च कर 2 विकेट लिये। वहीं अमन वर्मा 2 विकेट हासिल किये। 100 रनों का पीछा करने उतरी पुलिस टीम ने 10 ओव्हर में आसानी से मैच 1 विकेट खो कर जीत हासिल कर लिया। पुलिस टीम की ओर से संदीप सिंह 24 गेंदो में 43 रन बनाएं। जबकि एएसपी सर्वप्रिय सिन्हा आईपीएस ने 8 चौको के मदद से 45 रनों की नाबाद पारी खेली। हालांकि गौरव पाण्डेय एसडीओपी आईपीएस मोरवा को धीरेन्द्रधर ने शून्य पर बोल्ड कर दिया। बेस्ट फिल्डर का खिताब पत्रकार बृजेश शुक्ला एवं बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार टीआई शिवपूजन मिश्रा को दिया गया।

संवाददाता :- आशीष सोनी